Tag Archives: dailyprompt

बजट में 47 लाख युवाओं को भत्ता: 7 लाख तक इनकम टैक्स फ्री;

What’s the thing you’re most scared to do? What would it take to get you to do it?

इनकम टैक्स छूट की सीमा 8 साल बाद बढ़ी:

गरीबों को एक साल और मिलेगा मुफ्त अनाज, युवाओं-रोजगार के लिए अहम ऐलान

नमस्कार,

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का 75वां बजट पेश किया। 8 साल बाद इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई गई है। अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। अभी तक 2.5 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री थी। वित्त मंत्री ने अपनी स्पीच में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने की बात कही। इसके लिए ‘पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम’ शुरू की जाएगी।

बजट की 5 सबसे बड़ी बातें

मिडिल क्लास के लिए: 7 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं।

निचले तबके के लिए: गरीब कल्याण अन्न योजना में मुफ्त अनाज एक साल और मिलेगा।

युवाओं के लिए: स्टार्टअप फंड, और 3 साल तक भत्ता मिलेगा, इंटरनेशनल स्किल इंडिया सेंटर्स बनेंगे।

आदिवासी क्षेत्र के लिए: एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स अपॉइंट किए जाएंगे। आदिवासी गांवों के विकास के लिए 15 हजार करोड़ ।

महंगा-सस्ता: LED टीवी-मोबाइल सस्ते होंगे। सिगरेट पर टैक्स 16% बढ़ाया गया। ये अब महंगी होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण में सबसे बड़ी

बात इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की रही। उन्होंने 8 साल बाद स्लैब बदला और 7 लाख की आमदनी पर टैक्स छूट देने की घोषणा कर दी।

सीतारमण का ये 5वां और देश का 75वां बजट है। उन्होंने इस बार पहले की तुलना में कम समय लिया। इस बार का भाषण महज 1 घंटे 27 मिनट का था ।इस साल 9 राज्यों में और अगले साल देश का चुनाव है। इसका असर बजट भाषण में दिखा। सीतारमण ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना और युद्ध के चलते मंदी की राह पर है, तब भारत की ग्रोथ बाकी देशों के मुकाबले मजबूत है।

बजट के बाद 3 बड़े मुद्दों पर सीतारमण के बयान

महंगाई: आपने देखा कि महंगाई नीचे आई है। हमने कदम उठाए हैं। हमारा ध्यान उस पर है। गेंहू को मार्केट में रिलीज करने का फैसला लिया गया है। इससे गेहूं के दाम कम होंगे। रसोई में महंगाई कम होगी। ये एक्शन तो पहले ही हो गया है। महिलाएं परिवार का हिस्सा हैं, इनकम टैक्स में छूट का फायदा उन्हें भी होगा ।

रोजगार: 10 लाख करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट किया गया है। प्रोजेक्ट्स चल रहे है, पैसा इनके लिए दिया जा रहा है। ये प्रोजेक्ट्स बिना रोजगार के कैसे पूरे हो सकते हैं।

बजट का मकसद: बजट में महिला सशक्तिकरण, पर्यटन के लिए एक्शन प्लान, विश्वकर्मा के लिए योजनाओं और ग्रीन ग्रोथ पर फोकस है।

जानिए बजट में आपके लिए क्या-क्या ऐलान किए गए….

सीतारमण का 5वां बजट, हर बार कुछनया लेकर आईं : वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मंजूरी ली, सेंसेक्स खुलते ही 400 पॉइंट की तेजी… 8 बड़ीबातें

What do you complain about the most?

आज 1 फरवरी है। देश के बजट का दिन, लेकिन इसकी खबर का कोई इंट्रो नहीं है। भास्कर के कार्टूनिस्ट मंसूर का बनाया ये कार्टून ही इसका इंट्रो है….

अब खबर… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में अपना पांचवां और देश का 75वां बजट पढ़ेंगीं । सीतारमण बुधवार सुबह 8:30 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं। इसके बाद राष्ट्रपति भवन गईं। द्रौपदी मुर्मु से बजट का अप्रूवल लिया। अब इस पर कैबिनेट फाइनल मुहर लगाएगी।

वित्त राज्य मंत्री भागवत कृष्णा सुबह-सुबह पूजा-पाठ के बाद पॉजिटिव संकेत दे चुके हैं। कहा- बजट सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। शेयर मार्केट खुला तो सेंसेक्स में 400 अंक की तेजी दिखी, उम्मीदें यहां भी दिखीं।

वैसे भी निर्मला सीतारमण पिछले 4 बजट में कुछ न कुछ नया करती आई हैं। चाहे वो ब्रीफकेस से बही-खाता हो, पेपर लेस बजट हो या फिर सबसे लंबा बजट भाषण । इस बार का पता नहीं। कुछ खास हो सकता है। वजह तीन हैं….

1. इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं।

2. अगले साल लोकसभा चुनाव है, तो उससे पहले ये आखिरी फुल बजट है।

3. सरकार के पास देश को बताने और जताने का बड़ा इंस्ट्रूमेंट होता है बजट।

अब ये बातें कुछ रवायती हैं, फिर भी पढ़ते चलते हैं उम्मीदों वाली बात….

1. इनकम टैक्स: 8 साल हुए, तब से कुछ नहीं बदला। तो इस बार टैक्स में छूट का दायरा बढ़ सकता है। बात आखिर 8 करोड़ से ज्यादा टैक्स पेयर्स की है।

2014 में छूट की सीमा ढाई लाख की गई थी। इसे 5 लाख किया जा सकता है। छूट बढ़ी तो लोअर इनकम क्लास को राहत मिलेगी। बाजार में भी चंद पैसे आएंगे। इकोनॉमी को सपोर्ट मिल सकता है।

2. महंगाई: गैस सिलेंडर 1100 रुपए का हो चुका है। कुछ जाने-माने लोग कह रहे हैं कि इनकी कीमतें कम करने का इंतजाम हो सकता है। उज्ज्वला योजना 9.58 करोड़ लोगों के पास है। इन्हें एक सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी पिछले साल मई से दी जा रही है। इसे एक साल और बढ़ाया जा सकता है।

3. रोजगार और एजुकेशन लोन: बेरोजगारी पर कुछ बड़ा कहा जा सकता है। छोटे और मझोले उद्योगों के लिए ऐलान किए जा सकते हैं। मनरेगा को मिलने वाला पैसा भी इस साल बढ़ाए जाने की उम्मीद है। इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट बढ़ाने से भी रोजगार पैदा होंगे।

आत्म निर्भर भारत योजना (ABRY) के तहत 50.85 लाख नौकरियां पिछले साल दी जानी थी। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, टारगेट से 28% ज्यादा यानी 70 लाख नौकरियां दी गईं। इस पर फोकस बढ़ा तो इस साल नतीजे बेहतर हो सकते हैं। एजुकेशन लोन के सस्ते होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।

4. स्मार्ट फोन: मोबाइल फोन बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले आइटम्स पर इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट ड्यूटी घटी तो अप्रैल के बाद मोबाइल खरीदना सस्ता हो सकता है। मार्केट की भी यही डिमांड है।

मार्केट तो यह भी मांग कर रहा है कि मोबाइल पर GST

18% से घटाकर 12% कर दी जाए, क्योंकि जब इसे 18% किया गया था तो 10 हजार वाले मोबाइल की कीमत 11 हजार 800 तक पहुंच गई थी। सरकार भी डिमांड मान सकती है।


इंटर परीक्षा को ले शहर का प्रवेश मार्ग वन वे, 20 हजार लोगों का अतिरिक्त दबाव

What are your favorite sports to तैयारी • शहर में नौ केन्द्रों पर दोनों पालियों को मिलाकर 16 हजार परीक्षार्थी पहुंचेंगे, जूता पहनने पर रोकwatch and play?

आज से प्रारंभ इंटर की परीक्षा के कारण 20 हजार अतिरिक्त लोग शहर में होंगे जिसमें 16 हजार परीक्षार्थी तो लगभग चार हजार उनके साथ आने वाले अभिभावक होंगे। इतना ही नहीं दूरदराज से परीक्षार्थियों के आने के कारण लगभग 1000 अतिरिक्त वाहन भी शहर में प्रवेश करेंगे। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है जबकि कचहरी रोड व हरहर महादेव चौक रोड जो दोनों शहर का प्रवेश मार्ग हैं इन दिनों दोनों रास्ता वन वे है। इतना ही नहीं केवल काली स्थान रोड की तरफ 2500 छात्रा व लगभग 6200 परीक्षार्थी यानि अभिभावकों को मिलाकर 10 हजार लोगों का दबाव रहेगा। बता दें कि आम दिनों भी यह सड़क सामान्यतः जाम ही रहता है।

घर से पहले निकलें ताकि समय से केन्द्र पर पहुंच सकें : अगर आप परीक्षार्थी और समय से अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचना चाहते हैं तो आप समय से पहले शहर में प्रवेश कर जाएं। क्योंकि अगर देर हुई तो आप जाम में फंस सकते हैं। शहर के अंदर परीक्षा के लिए कुल नौ केन्द्र बनाए गए हैं। जहां दोनों पारियों को मिलाकर कुल 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें। कचहरी रोड में सीवरेज का काम होने के कारण इन दिनों वन-वे सिस्टम चल रहा है। वहीं कचहरी रोड में जाम का असर मीरा नर्सिंग होम के रास्ते पर भी पड़ता है। जीडी कॉलेज में 3425 छात्रा, एसबीएसएस कॉलेज में 1220 छात्र, श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में 1342 छात्रा, बीपी प्लस टू विद्यालय में 2111 छात्र, एमआरजेडी कॉलेज में 4054 छात्र, ओमर हाई स्कूल में 1039 छात्रा, जेके हाई स्कूल में 825 छात्र, ज्ञान भारती में 665 छात्र, जबकि कॉलेजिएट में 1325 छात्र परीक्षा में शामिल होगें।

ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में 36 केन्द्रों पर कुल 39 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि 2021 के फरवरी माह में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में 42573 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यानि पिछले दो वर्ष से इंटर में परीक्षार्थी की संख्या लगातार कम हुई है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में एक हजार जबकि वर्ष 2021 की तुलना में चार हजार परीक्षार्थी कम हो गए।

बखरी पीएचसी से 3 डॉक्टर, दो कर्मी व एएनएम ड्यूटी से मिले गायब, शोकॉज सिटी रिपोर्टर | बखरी

बखरी पीएचसी सरकार के डॉक्टर व कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति आज भी लापरवाह हैं। इस बात का खुलासा सिविल सर्जन बेगूसराय द्वारा मंगलवार को बखरी पीएचसी के औचक निरीक्षण से हुआ। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में अन्य डॉक्टरों और कर्मियों की बात तो दूर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह खुद ड्यूटी से गायब मिले। सीएस श्री सिंह ने बताया कि निरीक्षण में प्रभारी दीपक सिंह समेत तीन डॉक्टर, दो कर्मी और कुछ एएनएम भी अनुपस्थित पाए गए हैं। सीएस ने कहा कि अनुपस्थित पाए गए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से कारण पृच्छा मांगा गया है। उनका जवाब आने तक सभी के वेतन

भुगतान पर रोक रहेगी। संतोषजनक जवाब नहीं आने पर विधि सम्मत विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। सीएस श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा ओपीडी, प्रसव कक्ष आदि का कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष हुए पीएचसी कांड में उपद्रवियों द्वारा जलाई गई गाड़ियों एवं अस्पताल कैम्पस में यत्र-तत्र फैले कचरों को वहां से हटाने का भी निर्देश दिया गया है।”