Tag Archives: dailyprompt-1845

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तरक्की की तस्वीरमोदी

प्रधानमंत्री ने दौसा में पहले चरण का उद्घाटन किया, जयपुर तक सफर आसान होगा

विकसित भारत बनाने को तेज विकास होना जरूरी

मोदी ने कहा कि राजस्थान के बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि दुनिया में भारत किसी से भी कम न हो। इस सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है। इसके लिए जरूरी है कि देश का विकास तेजी से हो।

जयपुर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे विकसित होते भारत के तरक्की की भव्य तस्वीर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे में बड़ा निवेश कर रही है।

दौसा में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेसवे में से एक है।

आधुनिक सड़कों से प्रगति को रफ्तार उन्होंने कहा कि जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं, आधुनिक रेलवे स्टेशन, ट्रेन, मेट्रो, हवाई अड्डे बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं जो बताते हैं कि बुनियादी ढांचे में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुणा ज्यादा असर दिखाती है। बुनियादी ढांचे में होने वाला निवेश उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है।

मजबूत स्तंभ प्रधानमंत्री ने कहा, बीते नौ वर्षों से केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे पर निरंतर बड़ा निवेश कर रही है। राजस्थान में भी राजमार्ग के लिए बीते वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई है। इस वर्ष में बजट में हमने बुनियादी ढांचे के लिए 10 लाख करोड़ की व्यवस्था की है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं।

परियोजनाओं में 2000 करोड़ से अधिक की लागत प्रधानमंत्री ने 247 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जिन्हें 5940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाना है। इन परियोजनाओं में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है।

वंचितों को वरीयता दी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दौसा तक के खंड का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने वंचितों को वरीयता दी। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में हमने उन क्षेत्रों एवं उन वर्गों पर भी विशेष ध्यान दिया है जो विकास से वंचित थे। गरीब परिवारों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया।

बुनियादी ढांचा मजबूत करने पर ज्यादा जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते नौ वर्षों से केंद्र सड़क, रेल, घर, जल, बिजली जैसे बुनियादी ढांचे पर पैसा खर्च कर रहा है। इस बजट में भी गांव, गरीब की सुविधाएं बढ़ाने को ज्यादा बल बुनियादी ढांचे पर दिया गया। गरीब परिवारों को पहली बार शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया।

देश को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्यगडकरी

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि 2024 के अंत तक देश का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर करने की पूरी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।

दौसा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने प्रधानमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। ● प्रेट्र

कांग्रेस पर निशाना साधा

मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों और शहरों का इसलिए विकास नहीं करती थीं क्योंकि वो डरती थीं कि दुश्मन हमारी ही बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा। अब भाजपा सरकार सीमावर्ती जिलों के गांवों में विकास कर रही है।

मोटा अनाज अब ‘श्री अन्न’

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक देश में बाजरा जैसे अन्न को मोटा अनाज कहकर एक प्रकार से निम्न भाव से देखा जाता था। अब इस मोटा अनाज को एक नई पहचान दी मिली है। उन्होंने कहा कि अब हमने इसका नया नामकरण किया है। अब यह अन्न श्री अन्न के नाम से जाना जाएगा।