Tag Archives: dailyprompt-1841

निराशावादियों को नहीं दिखता विकास मोदी

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत आज विनिर्माण हब के रूप में उभर रहा है। दुनिया भारत की इस समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। लेकिन निराशा में डूबे हुए कुछ लोग देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें विकास नहीं दिखता।

ईडी के कारण एक मंच पर आया विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, जो काम वोटर नहीं कर पाए, ईडी ने कर दिया। विभिन्न आरोपों से घिरे लोगों पर इतने छापे पड़े कि पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। कई विपक्षी दल ‘मिले-सुर मेरा-तुम्हारा’ कर रहे थे। मुझे लगता था कि देश की जनता, चुनाव के नतीजे ऐसे लोगों को एक मंच पर लाएंगे। वो तो हुआ नहीं, लेकिन इन लोगों को ईडी का धन्यवाद करना चाहिए, उसके कारण ये एक मंच पर आ गए।

घोटालों का दशक प्रधानमंत्री ने कहा, 2004 से 2014 तक का समय आजादी के इतिहास में सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा। यूपीए सरकार के इन 10 साल के कार्यकाल में कश्मीर से पूर्वोत्तर तक लोग असुरक्षित महसूस करते थे। मोदी ने 2जी, कॉमनवेल्थ समेत अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, तब वैश्विक मंचों पर भारत की साख इतनी कमजोर हो गई थी कि दुनिया उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी।

विपरीत परिस्थितियों में देश को संभाला मोदी ने कहा, दुनिया में सौ साल बाद कोरोना जैसी महामारी आई। विश्व बंटा हुआ है, ऐसी स्थिति में भी एनडीए सरकार के कार्यकाल में देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है।

गौरवपूर्ण अवसर प्रधानमंत्री ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण में कही गई की बातें 140 करोड़ देशवासियों के लिए उत्सव का अवसर हैं। विपक्ष की टीका-टिप्पणी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को इस बात का भी दुख हो रहा है।

प्लास्टिक से बनी जैकेट पहनकर पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लास्टिक बोतलों को ‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई सामग्री से बनी हल्के नीले रंग की सदरी पहनकर बुधवार को संसद पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बीते सोमवार को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान यह सदरी भेंट की थी। ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत यह एक पहल है।

जनता झूठ नहीं स्वीकारेगी
देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती। वह उन पर लगाए गए झूठे आरोपों पर कभी भरोसा नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता।

राज्यसभा में आज जवाब देंगे प्रधानमंत्री

आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है। आत्मविश्वास से भरा हुआ देश अपने सपनों और संकल्पों के साथ चलने वाला है। पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता है, एक आशा और भरोसा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में कही गई बातें देशवासियों के लिए उत्सव का मौका हैं।

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री