
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कुख्यात अपराधियों, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच साठगांठ पर प्रहार करते हुए आठ राज्यों में मंगलवार को ताबड़तोड़ छापे मारे। संघीय एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, नीरज बवाना सहित कई गैंगस्टर के 76 से अधिक ठिकाने खंगाले।
कार्रवाई की शृंखला में पांचवां अभियान अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और कनाडा सहित विदेशों में स्थित आतंकवादी समूहों और ड्रग तस्करों के साथ मिलकर काम करने वाले गैंगस्टर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी की गई। मंगलवार की छापेमारी, इस तरह की कार्रवाई की शृंखला में पांचवां अभियान था।
आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त हथियार आपूर्तिकर्ताओं और हवाला ऑपरेटरों पर केंद्रित इन छापेमारी में पिस्तौल, रिवाल्वर और राइफल सहित 9 अवैध हथियार और 2.3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। दस्तावेज, हार्ड ड्राइव और मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।
मूसेवाला हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई का लिंक खंगाला गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई के कनेक्शन तलाशने एनआईए की टीम उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद पहुंची। टीम ने हथियारों की सप्लाई से जुड़े खुर्जा के कुर्बान अंसारी के रिश्तेदारों के यहां छापा मारा। इसके अलावा बुलंदशहर, पीलीभीत और प्रतापगढ़ जिले में छापेमारी हुई।
बिश्नोई के गुर्गे के ठिकाने पर तलाशी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना से जुड़े नेटवर्क और उनके गुर्गों कर तलाशी में जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर समेत राजस्थान में 23 जगहों पर कार्रवाई की गई।
जांच एजेंसी ने अगस्त 2022 में दर्ज किए थे तीन मामले
अगस्त 2022 में एनआईए ने तीन मामले दर्ज किए थे। कुछ कबड्डी खिलाड़ियों समेत कई लोगों पर आतंकवाद, अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता का मामला दर्ज किया गया। इन लोगों पर प्रमुख व्यापारियों और पेशेवरों से लक्षित और जबरन वसूली का आरोप भी शामिल है। जांच के दौरान पता चला कि पिछले साल पंजाब में महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी और एक कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या सहित कई अपराधों की साजिशें जेलों में विदेशों से संचालित संगठित नेटवर्क द्वारा रची जा रही थीं।




