Category Archives: Uncategorized

एनआईए की आठ राज्यों में छापेमारी

हरियाणा के यमुना नगर में मंगलवार को एनआईए की छापेमारी के दौरान एक घर के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी। ● एएनआई

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कुख्यात अपराधियों, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच साठगांठ पर प्रहार करते हुए आठ राज्यों में मंगलवार को ताबड़तोड़ छापे मारे। संघीय एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, नीरज बवाना सहित कई गैंगस्टर के 76 से अधिक ठिकाने खंगाले।

कार्रवाई की शृंखला में पांचवां अभियान अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान और कनाडा सहित विदेशों में स्थित आतंकवादी समूहों और ड्रग तस्करों के साथ मिलकर काम करने वाले गैंगस्टर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी की गई। मंगलवार की छापेमारी, इस तरह की कार्रवाई की शृंखला में पांचवां अभियान था।

आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त हथियार आपूर्तिकर्ताओं और हवाला ऑपरेटरों पर केंद्रित इन छापेमारी में पिस्तौल, रिवाल्वर और राइफल सहित 9 अवैध हथियार और 2.3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। दस्तावेज, हार्ड ड्राइव और मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई।

मूसेवाला हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई का लिंक खंगाला गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हथियारों की सप्लाई के कनेक्शन तलाशने एनआईए की टीम उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद पहुंची। टीम ने हथियारों की सप्लाई से जुड़े खुर्जा के कुर्बान अंसारी के रिश्तेदारों के यहां छापा मारा। इसके अलावा बुलंदशहर, पीलीभीत और प्रतापगढ़ जिले में छापेमारी हुई।

बिश्नोई के गुर्गे के ठिकाने पर तलाशी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना से जुड़े नेटवर्क और उनके गुर्गों कर तलाशी में जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर समेत राजस्थान में 23 जगहों पर कार्रवाई की गई।

जांच एजेंसी ने अगस्त 2022 में दर्ज किए थे तीन मामले

अगस्त 2022 में एनआईए ने तीन मामले दर्ज किए थे। कुछ कबड्डी खिलाड़ियों समेत कई लोगों पर आतंकवाद, अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता का मामला दर्ज किया गया। इन लोगों पर प्रमुख व्यापारियों और पेशेवरों से लक्षित और जबरन वसूली का आरोप भी शामिल है। जांच के दौरान पता चला कि पिछले साल पंजाब में महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी और एक कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की हत्या सहित कई अपराधों की साजिशें जेलों में विदेशों से संचालित संगठित नेटवर्क द्वारा रची जा रही थीं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तरक्की की तस्वीरमोदी

प्रधानमंत्री ने दौसा में पहले चरण का उद्घाटन किया, जयपुर तक सफर आसान होगा

विकसित भारत बनाने को तेज विकास होना जरूरी

मोदी ने कहा कि राजस्थान के बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि दुनिया में भारत किसी से भी कम न हो। इस सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है। इसके लिए जरूरी है कि देश का विकास तेजी से हो।

जयपुर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे विकसित होते भारत के तरक्की की भव्य तस्वीर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे में बड़ा निवेश कर रही है।

दौसा में आयोजित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने 18,100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेसवे में से एक है।

आधुनिक सड़कों से प्रगति को रफ्तार उन्होंने कहा कि जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं, आधुनिक रेलवे स्टेशन, ट्रेन, मेट्रो, हवाई अड्डे बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं जो बताते हैं कि बुनियादी ढांचे में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुणा ज्यादा असर दिखाती है। बुनियादी ढांचे में होने वाला निवेश उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है।

मजबूत स्तंभ प्रधानमंत्री ने कहा, बीते नौ वर्षों से केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे पर निरंतर बड़ा निवेश कर रही है। राजस्थान में भी राजमार्ग के लिए बीते वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई है। इस वर्ष में बजट में हमने बुनियादी ढांचे के लिए 10 लाख करोड़ की व्यवस्था की है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं।

परियोजनाओं में 2000 करोड़ से अधिक की लागत प्रधानमंत्री ने 247 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जिन्हें 5940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाना है। इन परियोजनाओं में दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान है।

वंचितों को वरीयता दी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दौसा तक के खंड का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने वंचितों को वरीयता दी। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में हमने उन क्षेत्रों एवं उन वर्गों पर भी विशेष ध्यान दिया है जो विकास से वंचित थे। गरीब परिवारों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया।

बुनियादी ढांचा मजबूत करने पर ज्यादा जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते नौ वर्षों से केंद्र सड़क, रेल, घर, जल, बिजली जैसे बुनियादी ढांचे पर पैसा खर्च कर रहा है। इस बजट में भी गांव, गरीब की सुविधाएं बढ़ाने को ज्यादा बल बुनियादी ढांचे पर दिया गया। गरीब परिवारों को पहली बार शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया।

देश को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्यगडकरी

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि 2024 के अंत तक देश का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका के बराबर करने की पूरी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।

दौसा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने प्रधानमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। ● प्रेट्र

कांग्रेस पर निशाना साधा

मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों और शहरों का इसलिए विकास नहीं करती थीं क्योंकि वो डरती थीं कि दुश्मन हमारी ही बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा। अब भाजपा सरकार सीमावर्ती जिलों के गांवों में विकास कर रही है।

मोटा अनाज अब ‘श्री अन्न’

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक देश में बाजरा जैसे अन्न को मोटा अनाज कहकर एक प्रकार से निम्न भाव से देखा जाता था। अब इस मोटा अनाज को एक नई पहचान दी मिली है। उन्होंने कहा कि अब हमने इसका नया नामकरण किया है। अब यह अन्न श्री अन्न के नाम से जाना जाएगा।

डॉक्टर-नर्सों की गृह जिलों में होगी तैनाती

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में तेजस्वी की घोषणा

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर व नर्सों की गृह जिले में पोस्टिंग होगी। उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के 24 जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को यह घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में खुद विभागीय अधिकारियों के साथ दवा खाकर अभियान का आगाज किया।

इस मौके पर विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास तभी सार्थक होगा, जब हम टीम के रूप में काम करें। सरकार की कोशिश है कि चिकित्साकर्मियों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके लिए डॉक्टर व नर्सों की गृह जिले में तैनाती की जाएगी। अस्पतालों का कायाकल्प होगा। पुराने भवनों के स्थान पर नए भवन बनाए जाएंगे और कुछ का जीर्णोद्धार होगा। मरीजों की सुविधा के लिए विभाग एक लाख 60 हजार नौकरी देगा।

तैयारी

अभियान क्यों

सूबे में जेएनएम की तरह एएनएम का कैडर बनेगा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जेएनएम का राज्यस्तरीय कैडर है लेकिन एएनएम का कैडर नहीं है। सरकार ने तय किया है कि एएनएम का भी अलग कैडर हो। विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। अलग कैडर बनने से प्रोमोशन में सुविधा होगी। साथ ही कौन सीनियर व कौन जूनियर है, यह भी पता चल सकेगा। समय-समय पर प्रोमोशन मिलने से एएनएम में कार्य के प्रति और अधिक जिम्मेवारी का बोध होगा।

1.16 लाख फाइलेरिया के मरीज हैं बिहार में अभी

दुनिया के 72 देशों में फाइलेरिया का प्रकोप है। भारत के 18 राज्यों में यह बीमारी फैली हुई है। बिहार में अभी फाइलेरिया यानी हाथीपांव के लगभग 95 हजार तो हाइड्रोसिल के लगभग 17 हजार मरीज़ चिह्नित हैं। विभाग ने दुनिया का सबसे बड़ा 14 दिनी अभियान शुरू किया है। अभियान में दो वर्ष से कम के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर लगभग साढ़े सात करोड़ लोगों को दवा खिलाई जाएगी।

नीतीश बोले- उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अब सीधे ग्रेड वन की नौकरी

बिहार में पहली बार 18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट

 देश के 600 जिलों के ले रहे हैं 6000 खिलाड़ी हिस्सा बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वालों की होगी सीधी नियुक्ति

मैं 18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2023 के विधिवत उद्घाटन की घोषणा करता हूं.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐलान के साथ बिहार में पहली बार विश्व के सबसे बड़े एथलेटिक्स के बुनियादी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। इस प्रतियोगिता में देश के 600 जिलों के अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब बड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड वन की नौकरी देंगे। उन्हें इंटरव्यू नहीं देना होगा, सीधे नियुक्ति होगी। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष में सीधे नौकरी देंगे। मेडल लाओ, नौकरी पाओ। इससे पहले खिलाड़ियों को ग्रेड 3 में नौकरी दी जाती थी।

एथलेटिक्स मीट के मार्च पास्ट में खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते सीएम और डिप्टी सीएम

कहा – खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भेज रहे, विदेशी कोच आ रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलकूद को बढ़ाने के लिए बहुत कोशिश की जा रही है। स्कूल एवं कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेलें भी। हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक राज्य में 221 स्टेडियम का निर्माण हो चुका है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भेज रहे हैं और विदेशी कोच भी बुला रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा- मोईनुल हक स्टेडियम का नवनिर्माण जल्द

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार खेल- खिलाड़ियों के प्रति गंभीर है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए हर स्तर पर काम चल रहा है। सरकार मोईनुल हक स्टेडियम का जल्द ही नया निर्माण करने जा रही है। जल्द ही हमलोग पटना में इंटरनेशनल मैच होस्ट कर सकेंगे। कहा कि खेल संयम सिखाता है।

निराशावादियों को नहीं दिखता विकास मोदी

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत आज विनिर्माण हब के रूप में उभर रहा है। दुनिया भारत की इस समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। लेकिन निराशा में डूबे हुए कुछ लोग देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें विकास नहीं दिखता।

ईडी के कारण एक मंच पर आया विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, जो काम वोटर नहीं कर पाए, ईडी ने कर दिया। विभिन्न आरोपों से घिरे लोगों पर इतने छापे पड़े कि पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। कई विपक्षी दल ‘मिले-सुर मेरा-तुम्हारा’ कर रहे थे। मुझे लगता था कि देश की जनता, चुनाव के नतीजे ऐसे लोगों को एक मंच पर लाएंगे। वो तो हुआ नहीं, लेकिन इन लोगों को ईडी का धन्यवाद करना चाहिए, उसके कारण ये एक मंच पर आ गए।

घोटालों का दशक प्रधानमंत्री ने कहा, 2004 से 2014 तक का समय आजादी के इतिहास में सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा। यूपीए सरकार के इन 10 साल के कार्यकाल में कश्मीर से पूर्वोत्तर तक लोग असुरक्षित महसूस करते थे। मोदी ने 2जी, कॉमनवेल्थ समेत अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, तब वैश्विक मंचों पर भारत की साख इतनी कमजोर हो गई थी कि दुनिया उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी।

विपरीत परिस्थितियों में देश को संभाला मोदी ने कहा, दुनिया में सौ साल बाद कोरोना जैसी महामारी आई। विश्व बंटा हुआ है, ऐसी स्थिति में भी एनडीए सरकार के कार्यकाल में देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है।

गौरवपूर्ण अवसर प्रधानमंत्री ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण में कही गई की बातें 140 करोड़ देशवासियों के लिए उत्सव का अवसर हैं। विपक्ष की टीका-टिप्पणी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को इस बात का भी दुख हो रहा है।

प्लास्टिक से बनी जैकेट पहनकर पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लास्टिक बोतलों को ‘रिसाइकिल’ कर बनाई गई सामग्री से बनी हल्के नीले रंग की सदरी पहनकर बुधवार को संसद पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बीते सोमवार को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान यह सदरी भेंट की थी। ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत यह एक पहल है।

जनता झूठ नहीं स्वीकारेगी
देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती। वह उन पर लगाए गए झूठे आरोपों पर कभी भरोसा नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता।

राज्यसभा में आज जवाब देंगे प्रधानमंत्री

आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है। आत्मविश्वास से भरा हुआ देश अपने सपनों और संकल्पों के साथ चलने वाला है। पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता है, एक आशा और भरोसा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में कही गई बातें देशवासियों के लिए उत्सव का मौका हैं।

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री