नीतीश बोले- उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अब सीधे ग्रेड वन की नौकरी

बिहार में पहली बार 18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट

 देश के 600 जिलों के ले रहे हैं 6000 खिलाड़ी हिस्सा बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वालों की होगी सीधी नियुक्ति

मैं 18वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2023 के विधिवत उद्घाटन की घोषणा करता हूं.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस ऐलान के साथ बिहार में पहली बार विश्व के सबसे बड़े एथलेटिक्स के बुनियादी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। इस प्रतियोगिता में देश के 600 जिलों के अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के 6000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब बड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड वन की नौकरी देंगे। उन्हें इंटरव्यू नहीं देना होगा, सीधे नियुक्ति होगी। आने वाले दिनों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष में सीधे नौकरी देंगे। मेडल लाओ, नौकरी पाओ। इससे पहले खिलाड़ियों को ग्रेड 3 में नौकरी दी जाती थी।

एथलेटिक्स मीट के मार्च पास्ट में खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते सीएम और डिप्टी सीएम

कहा – खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भेज रहे, विदेशी कोच आ रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलकूद को बढ़ाने के लिए बहुत कोशिश की जा रही है। स्कूल एवं कॉलेजों में पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेलें भी। हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक राज्य में 221 स्टेडियम का निर्माण हो चुका है। प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भेज रहे हैं और विदेशी कोच भी बुला रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा- मोईनुल हक स्टेडियम का नवनिर्माण जल्द

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार खेल- खिलाड़ियों के प्रति गंभीर है। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए हर स्तर पर काम चल रहा है। सरकार मोईनुल हक स्टेडियम का जल्द ही नया निर्माण करने जा रही है। जल्द ही हमलोग पटना में इंटरनेशनल मैच होस्ट कर सकेंगे। कहा कि खेल संयम सिखाता है।

Leave a comment