बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर लीक होने की सूचना है। आज पहले दिन मैथ्स की परीक्षा होनी है, लेकिन एग्जाम शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र वॉट्सऐप ग्रुप में वायरल हो रहा है। आज से शुरू हो रही इंटर परीक्षा में इस साल 13 लाख से भी अधिक छात्र-छात्राएं बैठ रहे।
एग्जाम शुरू होने से आधे घंटे पहले जमुई और नालंदा में प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना है। कई वॉट्सऐप ग्रुप में करीब 9 बजे गणित के प्रश्नपत्र वायरल हुए। जबकि परीक्षा शुरू होने का समय 9:30 है। अब ऐसे में एग्जाम खत्म होने के बाद ही गलत या सही का पता चलेगा।
इधर नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि जिले से ऐसी कोई सूचना नहीं है। वायरल हो रहे प्रश्न पत्र के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि किसी सेंटर पर अभी प्रश्नपत्र को नहीं खोला गया। जो भी लोग प्रश्नपत्र को वायरल कर रहे हैं। उन्हें अफवाह फैलाने के आरोप में चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
BREAKING बिहार इंटर एग्जाम से आधे घंटेपहले पेपर लीक!: जमुई और नालंदा में मैथ्स का क्वेश्चन पेपर वॉट्सऐप ग्रुप पर वायरल; अधिकारीबोले- अफवाह
Leave a reply
