बखरी पीएचसी से 3 डॉक्टर, दो कर्मी व एएनएम ड्यूटी से मिले गायब, शोकॉज सिटी रिपोर्टर | बखरी

बखरी पीएचसी सरकार के डॉक्टर व कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति आज भी लापरवाह हैं। इस बात का खुलासा सिविल सर्जन बेगूसराय द्वारा मंगलवार को बखरी पीएचसी के औचक निरीक्षण से हुआ। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह के औचक निरीक्षण में अन्य डॉक्टरों और कर्मियों की बात तो दूर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह खुद ड्यूटी से गायब मिले। सीएस श्री सिंह ने बताया कि निरीक्षण में प्रभारी दीपक सिंह समेत तीन डॉक्टर, दो कर्मी और कुछ एएनएम भी अनुपस्थित पाए गए हैं। सीएस ने कहा कि अनुपस्थित पाए गए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों से कारण पृच्छा मांगा गया है। उनका जवाब आने तक सभी के वेतन

भुगतान पर रोक रहेगी। संतोषजनक जवाब नहीं आने पर विधि सम्मत विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। सीएस श्री सिंह ने बताया कि इसके अलावा ओपीडी, प्रसव कक्ष आदि का कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष हुए पीएचसी कांड में उपद्रवियों द्वारा जलाई गई गाड़ियों एवं अस्पताल कैम्पस में यत्र-तत्र फैले कचरों को वहां से हटाने का भी निर्देश दिया गया है।”

Leave a comment