28 पुलिस अधिकारी और जवानों को मिला सम्मान

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिले में अपराध नियंत्रण में बेहतर योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी, जवान से लेकर सहयोगी बने आमलोगों को पुलिस विभाग सम्मानित करेगा। ये बातें एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहीं। वे पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर सम्मान समारोह में बोल रहे थे। एसपी ने मुख्यालय डीएसपी नीशी प्रिया, बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र के अलावा चार इंस्पेक्टर, 10 दारोगा, विशेष लोक अभियोजक, 10 सिपाही व एक आमलोग को सम्मानित किया।एसपी ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त सात महिला व आठ पुरुष को गिरफ्तार करने व दो नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद करने में उन्हें सम्मान दिया गया। जबकिह बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र को कुशल नेतृत्व में विगत वर्ष 2022 में अवैध हथियारों की बरामदगी से अपरध की घटनाओं में कमी लाने पर पुरस्कृत किया गया।

Leave a comment